अमेरिका के तरफ से दिए गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। पारी के दूसरे गेंद पर सौरव नेत्रावल्कर ने विराट कोहली (0 रन) को पवेलियन भेजा। जिसके कुछ देर बाद रोहित शर्मा (3 रन) भी आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत (18 रन) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। परंतु अली खान ने उनको 8वें में पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर जुझारू पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 50 रन की पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने 31 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों ने भारतीय टीम को 18.2 ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाई। USA की तरफ से सौरव नेत्रावल्कर ने 2 विकेट और अली खान ने 1 विकेट हासिल किए.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में शायन जहांगीर (0 रन) और गोउस ( 2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। इस दौरान बीच के कुछ ओवरों में स्टीवन टेलर (24 रन) और नीतीश कुमार (27 रन) ने रन बनाए। परंतु अर्शदीप-अक्षर ने दोनों को आउट किया। जिसके बाद अमेरिकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बना पाई। इनके अलावा अमेरिका की तरफ से आरोन जोंस- 11 रन, कोरी एंडरसन- 15 रन, हरमीत सिंह- 10 रन, शाडले वान सालविक- 11 रन और जसदीप सिंह- 2 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 9 रन देकर 4 विकेट झटके। इनके साथ ही हार्दिक ने 2 विकेट और अक्षर ने 1 विकेट चटकाए।
T20 World Cup 2024: यहां फ्री में देखें भारत बनाम यूएसए मुकाबला-Indianews
अर्शदीप ने पहले ही ओवर में अमेरिका को दो झटके दिए। पहली गेंद पर जहांगीर को आउट करने के बाद ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप ने गोउस को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। गोउस पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली ही गेंद पर अमेरिका के सलामी बल्लेबाज शायन जहांगीर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जहांगीर खाता खोले बिना आउट हुए। अब क्रीज पर आंद्रिस गोउस उतरे हैं और उनके साथ स्टीवन टेलर मौजूद हैं।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
अमेरिकाः स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, आंद्रियस गोउस (विकेटकीपर), आरोन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान सालविक, जसदीप सिंह, सौरव नेत्रावल्कर, अली खान।
T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने-Indianews
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…