India News (इंडिया न्यूज), IND VS USA: भारत और अमेरिका बीच बुधवार (12 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम मैच खेल गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर, सुपर 8 में जगह बना ली। मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
अमेरिका के तरफ से दिए गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। पारी के दूसरे गेंद पर सौरव नेत्रावल्कर ने विराट कोहली (0 रन) को पवेलियन भेजा। जिसके कुछ देर बाद रोहित शर्मा (3 रन) भी आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत (18 रन) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। परंतु अली खान ने उनको 8वें में पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर जुझारू पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 50 रन की पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने 31 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों ने भारतीय टीम को 18.2 ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाई। USA की तरफ से सौरव नेत्रावल्कर ने 2 विकेट और अली खान ने 1 विकेट हासिल किए।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में शायन जहांगीर (0 रन) और गोउस ( 2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। इस दौरान बीच के कुछ ओवरों में स्टीवन टेलर (24 रन) और नीतीश कुमार (27 रन) ने रन बनाए। परंतु अर्शदीप-अक्षर ने दोनों को आउट किया। जिसके बाद अमेरिकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बना पाई। इनके अलावा अमेरिका की तरफ से आरोन जोंस- 11 रन, कोरी एंडरसन- 15 रन, हरमीत सिंह- 10 रन, शाडले वान सालविक- 11 रन और जसदीप सिंह- 2 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 9 रन देकर 4 विकेट झटके। इनके साथ ही हार्दिक ने 2 विकेट और अक्षर ने 1 विकेट चटकाए।
T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने-Indianews
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Cement Rate: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: नागा साधु भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और…
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…