Indefinite Strike of Farmers and Laborers Started in Punjab रेलवे ने की कई गाड़ियां रद्द

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ :

पंजाब में आज मजदूरों और किसानों ने विभिन्न मांगों के लिए कई जगहों पर रेल की पटरी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से एक तरफ जहां कई गाड़ियां रद्द करनी पड़ी वहीं यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि किसान प्रदेश सरकार को पहले ही आगाह कर चुके थे और 20 दिसंबर को रेल रोको अभियान की चेतावनी दे चुके थे।

यहां लगाया किसानों और मजदूरों ने जाम Rail track jam of farmers and laborers

जानकारी के मुताबिक किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनल तले सैंकड़ों किसान सोमवार सुबह ही विभिन्न स्थानों पर जमा हो गए और रेल ट्रेक पर धरना दे दिया। जिसकी वजह से ट्रेन जहां थी वहीं रोक देनी पड़ी। किसानों ने अमृतसर-ब्यास रेल मार्ग पर जंडियाला-मानावाला में जाम लगा दिया जिसकी वजह से अमृतसर-व्यास रेल मार्ग बाधित हुआ है। दूसरा धरना  के मध्य, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर में टैंक वाला के नजदीक लगाया गया है। तीसरा प्रदर्शन किसानों का अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग पर तरनतारन में चल रहा है। वहीं रेलवे ने मौके की नजाकत को देखते हुए कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट कर यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

यहां लगाया किसानों और मजदूरों ने जाम

रेलवे ने की स्टाफ की छुट्टियां रद्द Railways canceled staff holidays

किसानों का यह प्रदर्शन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। स्थिति से निपटने के लिए रेलवे विभाग ने फिरोजपुर मंडल के स्टाफ की छुट्टियां और रेस्ट रद्द कर दी हैं। रेलवे मंडल की ओर से सभी स्टेशनों मास्टर को  निर्देश जारी किए गए है कि अगर ट्रेनों का आवागमन रोकने की जरूरत महसूस हो तो ट्रेनों को बड़े स्टेशनों पर ही विश्राम दिया जाए जिससे कि यात्रियों को असुविधा न हो। वहीं सभी गेटमैन को कहा गया है कि रेलवे ट्रैक पर बन रही स्थिति की सूचना संबधित स्टेशन मास्टर को दें।

Also Read : High Court New Order बिना इजाजत पत्नी का फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकता पति: हाईकोर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube