India news (इंडिया न्जूज़),Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेगी। रविवार को राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह संबोधन आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क पर शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा।दुरदर्शन के सभी सरकारी और राष्ट्रीय चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। रविवार को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए देशवाशियों से सोशल मीडिया के अपने-अपने डीपी लगाने की अपिल की है। प्रधानमंत्री ने भी अपनी सोशल मीडिया डीपी बदल दिया है। पीएम के इस अभियान का असर पूरे देश में है। देश के सभी क्षेत्रों में लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाना शुरु कर दिए है।
पारंपरिक पोशाक नजर आएंगे लोग
77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीड जुटने की संभावना है। इस बार के कार्यक्रम में किसी तरह के कोई करोना गाइडलाइन नहीं है। भारत सरकार के तरफ से पीएम किसान योजना के लगभग 1,800 से ज्यादा किसानों को देश के अलग-अलग हिस्सों से आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही अलग- अलग प्रदेशों से 75 जोड़ों को भी उनकी पारंपरिक पोशाक में बुलाया गया है। उन लोगो को स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए बुलाया गया है। लाल किले समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक गावों के 400 से अधिक सरपंच को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही किसान उत्पादक संगठन योजना से 250, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50 प्रतिभागी को शामिल किया गया है। सुरक्षा की दुष्टि से लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर तीन और चार बंद रहेगा। जबकी दूसरी तरफ के गेट लोगों के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा के देखते हुए हथियार और दूरबीन से जवान तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़े
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…