India News (इंडिया न्यूज),Independence Day: भारत को आजाद हुए आज कुल 77 साल हो गए है और आजादी के दिन से लेकर आजतक हम देश की स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) उसी उत्साह के साथ मनाते आएं है। तो वहीं इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई माईनों में खास होने वाला है। देश के पीएम जहां लाला किले से देश को संबोधित करेंगे तो वहीं बात अगर पंजाब की करें तो पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटियाला में ध्वजारोहन कर के पंजाब के जनता को संबोधित करेंगे। इतना हीं नहीं पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचाने वाले खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार समेत 13 शख्सियतों को सीएम भगवंत मान सम्मानित करेंगे। इन्हें स्टेट प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

चार पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक

पंजाब सरकार से मिले जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक देने की घोषणा की है, जबकि 15 अन्य को उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक मिलेगा। इस संबंध में राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग के सचिव ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि, चुने गए अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक से नवाजा जाएगा। जिसमें संदीप गोयल (एआईजी एजीटीएफ), बिक्रमजीत सिंह बरार (डीएसपी एजीटीएफ), इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह (जिला पटियाला), कांस्टेबल नवनीत सिंह (जिला होशियारपुर) को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा।

13 अन्य कर्मियों को मिलेगा सम्मान

इसके अलावा राज्य सरकार के आम राज प्रबंध विभाग ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर को उन 13 शख्सियतों के नामों की सूची भेजी है, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। जिसमें खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार, रोपड़ की मनवी सूद, पटियाला जिले की नाभा तहसील के गांव मेहस की हरजिंदर कौर, पठानकोट के ब्लॉक बमियाल के गांव जैदपुर के सुखदेव सिंह, पठानकोट में पटवारी फतेह सिंह, पटियाला के मोहल्ला सुखदासपुरा की एकमजोत कौर, तरनतारन जिले के गांव अड्डा भिक्खीविंड के मेजर सिंह, बठिंडा में मंडी कलां निवासी परजीत सिंह, जालंधर के गोराया में प्रधान मैसेंजर ऑफ आर्गेनाइजेशन के सलीम मुहम्मद को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े