India News ( इंडिया न्यूज ) Indian Economy latest Update : वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर (July-September) के दौरान देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) ने 7.6 फीसदी के दर से विकास हुआ है |
अगर इस वित्त वर्ष के पहली तिमाही के आंकड़ों पर नजर डाले तो जीडीपी 7.8 फीसदी रही थी | वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.3 फीसदी थी |
विशेषज्ञों का मानना था कि दूसरी तिमाही में GDP की वृद्धि दर का आंकड़ा 6.8 फीसदी के आसपास होगा | वहीं RBI ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया था |
क्या है आंकड़े
NSO के आंकड़ों के अनुसार, कृषि क्षेत्र के ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में 1.2 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.5 फीसदी से कम है | वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की जीवीए ने बढ़ोत्तरी हुई है
यह बढ़कर 13.9 फीसदी हो गई, जबकि एक साल पहले इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी | 2023-24 में अप्रैल-सितंबर अवधि के समय जीडीपी की ग्रोथ रेट 7.7 फीसदी थी, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के आंकड़ों की बात करें तो पहली छमाही में यह 9.5 फीसदी थी |
Also Read
पांच राज्यों में चुनाव, कहां बनेगी किसकी सरकार? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल