India News(इंडिया न्यूज),India Alliance: देश में चुनाव है भाई, तो राजनीति गर्म ना हो ऐसा सवाल ही पैदा नहीं लेता। इंडिया गठबंधन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी में लग चुकी है। जिसके लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में होने वाली है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, ये बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होनी है। बता दें कि, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे का फार्मूला जल्द तय करने की मांग की है, ताकि लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इंडिया गटबंधन की ये बैठक आज शाम में होनी है। जहां तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्यों कि, प्रवर्तन निदेशालय ने आज ही उन्हें पेश होने के लिए बुलाया है। सीपीएम भी बैठक में भाग नहीं लेगी, क्योंकि उसने अभी तक समिति के लिए किसी सदस्य को नामित नहीं किया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खराब स्वास्थ्य के कारण इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह जेडीयू नेता और बिहार के मंत्री संजय कुमार झा बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी लिए बता दें कि, इस बैठक से पहले शिवसेन प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। इसक साथ हीं बता दें कि, इस बैठक में एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…