India News (इंडिया न्यूज़), INDIA Allianceon: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर घमासान जारी है। इस पूरे मामले पर गोवा CM प्रमोद सावंत और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है। इस बयान में दोनों नेता INDIA गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। बता दें उदयनिधि स्टालिन अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी।
गठबंधन द्वारा सनातन धर्म का खुला अपमान
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी आपके गठबंधन द्वारा सनातन धर्म का खुला अपमान किया गया है। आप चुप क्यों हैं? आप मंदिर सिर्फ दिखावे के लिए जाते हैं?…यह पूरा ग्रुप(INDIA गठबंधन) वोट के लिए घोर अहिंदू बन सकता है।”
अल्पसंख्यकों का वोट लेने के लिया दिया ऐसा बयान
विवादित टिप्पणी पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन ने INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद यह बयान दिया है, जिससे मुझे लग रहा है कि यह एक सुनियोजित बयान है। हर वक्त सनातन हिंदू धर्म पर बयान देकर वे इसे खत्म करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा…इन लोगों को लगता है कि इस तरह के बयान देने के बाद अल्पसंख्यकों का वोट इन्हें मिलेगा। मैं उनका कड़ा विरोध करता हूं, उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें उदयनिधि ने शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में सनातन धर्म पर प्रहार करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है।इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है सनातन नाम संस्कृत का है।यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें –
- सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही…
- UP Politics News : यूपी के मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो वायरल, शिवलिंग के पास धोया हाथ? सपा और…