India News (इंडिया न्यूज़),India Alliance Meeting: भारत में चुनाव है सियासत भी गर्म है। राजनीतिक गर्माहट इतनी तेज हो गई है कि, विपक्ष और पक्ष दोनों लगातार रूप से बैठक कर रहे है। जिसके बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, बीते एक सितंबर को, मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति की घोषणा की गई थी। विपक्षी गठबंधन ने चुनावी रणनीति और जनता तक पहुंच बनाने के लिए पांच अलग-अलग समितियां बनाई हैं। इनमें समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
चुनाव प्रचार के लिए शामिल है इन नेताओं के नाम
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इंडिया गठबंधन की चुनाव प्रचार समिति में कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, जदयू के संजय झा, शिवसेना के अनिल देसाई, राजद के संजय यादव, एनसीपी के पीसी चाको, झामुमो के चंपई सोरेन, समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, माकपा के अरुण कुमार, भाकपा के बिनय विश्वम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, रालोद के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, एआईएफबी के जी देवराजन, भाकपा-माले के रवि राय, वीसीके के थिरुमावलन, आईयूएमएल के केएम कादर मोइद्दीन और केसी-एम के जोस के मणि शामिल हैं।
ये भी जानिए
जानकारी के लिए बता दें कि, इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति में विभिन्न दलों के सदस्य शामिल हैं। जिसमें केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (JMM), संजय राउत (शिवसेना-यूटीबी), तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), लल्लन सिंह (जदयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और सीपीआई (एम) का एक सदस्य शामिल है। जिसके नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़े
- Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हरा सुपर-फोर में पहुंचा भारत, कप्तान रोहित और गिल दोनों ने जड़े अर्धशतक
- सड़क पर उतरे वकीलों का प्रदर्शन, तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर जताया आक्रोश