India News (इंडिया न्यूज़),India Alliance Meeting: INDIA गठबंधन की आगामी बैठक पर CPI महासचिव डी. राजा ने कहा कि पटना बैठक के दौरान हम सभी ने एक साथ लड़ने और भाजपा को हराने के अपने साझा संकल्प की घोषणा की थी, बेंगलुरु बैठक एक कदम आगे था, INDIA नाम के साथ एक गठबंधन बनाया गया… अब मुंबई बैठक भी एक कदम आगे होना चाहिए… हमें भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को एकजुट करना होगा।

ये सभी भटकी हुई आत्माएं हैं

INDIA गठबंधन की आगामी बैठक पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “ये सभी भटकी हुई आत्माएं हैं… जब भी चुनाव आता है तो भ्रष्टाचार की जांच से बचने के लिए ये सभी भटकी हुई आत्माएं एकत्रित होकर विचार-विमर्श करती हैं… यह एक ऐसा गठबंधन है जिसका कोई लक्ष्य, कोई उद्देश्य, कोई काम नहीं हैृ…देश की जनता ऐसे गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी…जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे तो ये सब फिर बिखर जाएंगे…”

INDIA गठबंधन बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने INDIA गठबंधन की आगामी बैठक पर कहा, “ये(INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं… हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और INDIA गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है। वे बैठक करेंगे, दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे।”

यह भी पढ़े-