India News(इंडिया न्यूज)India Alliance: I.N.D.I.A गठबंधन के कुछ टीवी एंकर्स के शो में अपने प्रवक्ताओं को ना भेजने के इस निर्णय के बाद देश की सियासत में जोरदार गर्माहट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, बुधवार को इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैछक दिल्ली में आयोजित हुई। जिस बैठक में विपक्षी गठबंधन की आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली बात ये रही कि, इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने तय किया है कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। जिसके बाद से देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है और अब भाजपा इस मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरने में लगा हुआ है।
इंडिया गठबंंधन द्वारा जारी किए गए लिस्ट में कुल 14 टीवी एंकर्स का नाम मौजूद है।
इंडिया गठबंधन के इस निर्णय के बाद भाजपा ने विपक्ष पर हमला करना शुरु कर दिया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साक्षा करते हुए लिखा है कि ‘झूठ बोलने के एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत बने सनातन विरोधी इंडिया एलायंस को सच सुनने में डर लगता है। इसलिए वे घमंडिया गठबंधन के आगे ना झुकने वाले पत्रकारों के खिलाफ प्रतिबंध का एलान कर रहे हैं। इसके साथ हीं केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि ‘मीडिया पर बैन लगाना और अपनी आलोचना में उठे स्वर को दबाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। साफ है कि झूठ पर खड़ा ये गठबंधन, सच से डरा हुआ है।’ धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि ‘जिन्हें सच सुनने का ही साहस नहीं है, वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अभी तो घमंडिया गठबंधन ठीक से बना भी नहीं कि उनका लोकतंत्र और मीडिया विरोधी चाल-चरित्र-चेहरा दिखने लगा है। पत्रकारों पर प्रतिबंध लोकतंत्र की मर्यादा तार-तार करने वाला है। लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। यह निंदनीय भी है।’
पत्रकारों का Boycott उनके ऊपर FIR मुक़दमे…
I.N.D.I Alliance, इतनी छटपटाहट क्यों ? pic.twitter.com/J3woHnQDjw
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 14, 2023
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देत हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि, पत्रकारों का बायकॉट, उनके ऊपर मुकदमे…I.N.D.I.A एलायंस में इतनी छटपटाहट क्यों है? अनुराग ठाकुर ने एक अन्य बयान में कहा कि ‘विपक्षी गठबंधन, मीडिया के खिलाफ जो कदम उठा रहा है, वो आपातकाल 2.0 है। यह दिखाता है कि उनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।’ इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने लिखा कि, भाजपा ने विपक्षी गठबंधन द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार की कड़ी निंदा की और एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इस प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा ने आरोप लगाया कि मीडियो को खुलेआम धमकी देना जनता की आवाज कुचलने की कोशिश जैसा है। यह कांग्रेस की आपातकाल वाली सोच को दर्शाता है। भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इस प्रेस विज्ञप्ति को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.