देश

Lok Sabha Chunav 2024: शिवसेना की दावेदारी से I.N.D.I.A ब्लॉक परेशान, ठाकरे ने की इतने सीटों की मांग

India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Chunao 2024: इंडिया अलायंस की दिल्ली बैठक के बाद सीधे तौर पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने वाला है, लेकिन उससे पहले शिवसेना के उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है, अब जल्द ही आंकड़े भी सामने आ जाएंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भी निशाना साधा है।

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी कांग्रेस नेता बयान देता है, ऐसे में यह कांग्रेस की इच्छा है, वह चाहे तो महाराष्ट्र में 48 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना हमेशा से 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ती आई है, इसलिए हमारी पार्टी ने फिर से 23 सीटों की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से हुई बातचीत

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक से पहले हमारी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की। संजय राउत ने कहा कि उनके सामने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर काफी विस्तृत चर्चा हुई।

दिल्ली में तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

संजय राउत ने कहा कि इन बैठकों में यह तय हुआ कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर जो भी होगा वह दिल्ली में तय किया जाएगा, फिर भी कांग्रेस नेता महाराष्ट्र में बयान देते रहते हैं। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का कोई नेता नहीं है जो फैसले ले सके। क्योंकि उन्हें दिल्ली में बार-बार पूछना पड़ता है। बेहतर होगा कि हम दिल्ली आएं और बैठकर चर्चा करें।’

महाराष्ट्र में साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 25 और शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटें जीतीं जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago