India News (इंडिया न्यूज़), India Smartphone Export: भारत के मोबाइल निर्यात क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत ने अमेरिका को वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान मोबाइल निर्यात बढ़कर 3.53 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान में यह आकड़ा 99.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। यह जानकारी भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से सामने आई है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-दिसंबर महीने में स्मार्टफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी करीबन 7.76 फीसदी बढ़ी है। जो कि पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ 2 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है। वहीं पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर वियतनाम का अभी भी कब्ज़ा है।
बता दें कि इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अमेरिका को किए जाने वाले स्मार्टफोन निर्यात में चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी घट गई है। वहीं टॉप 5 सप्लायर्स से अमेरिका का स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 49.1 अरब डॉलर था। चीन ने इस दौरान अमेरिका को 35.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया। जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38.26 अरब डॉलर था। इसी तरह वियतनाम का भी अमेरिका में निर्यात घटकर 5.47 अरब डॉलर रह गया।
ये भी पढ़े- Ajmer Train Accident: राजस्थान में हुआ रेल हादसा, गुजरात से यूपी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी नीचे
जहां वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान चीन और वियतनाम कि निर्यात घटी है। वहीं इस अवधि के दौरान साउथ कोरिया का मोबाइल निर्यात 432 मिलियन डॉलर से बढ़कर 858 मिलियन डॉलर हो गया। दरअसल, भारत में स्मार्टफोन निर्यात को लेकर ये बड़ा इजाफा मोबाइल प्रोडक्शन के तेजी से बढ़ने की वजह से हुआ है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार मोबाइल फोन प्रोडक्शन 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में अनुमानित 4.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी है।
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…