India News (इंडिया न्यूज़), India Smartphone Export: भारत के मोबाइल निर्यात क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत ने अमेरिका को वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान मोबाइल निर्यात बढ़कर 3.53 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान में यह आकड़ा 99.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। यह जानकारी भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से सामने आई है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-दिसंबर महीने में स्मार्टफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी करीबन 7.76 फीसदी बढ़ी है। जो कि पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ 2 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है। वहीं पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर वियतनाम का अभी भी कब्ज़ा है।
बता दें कि इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अमेरिका को किए जाने वाले स्मार्टफोन निर्यात में चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी घट गई है। वहीं टॉप 5 सप्लायर्स से अमेरिका का स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 49.1 अरब डॉलर था। चीन ने इस दौरान अमेरिका को 35.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया। जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38.26 अरब डॉलर था। इसी तरह वियतनाम का भी अमेरिका में निर्यात घटकर 5.47 अरब डॉलर रह गया।
ये भी पढ़े- Ajmer Train Accident: राजस्थान में हुआ रेल हादसा, गुजरात से यूपी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी नीचे
जहां वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान चीन और वियतनाम कि निर्यात घटी है। वहीं इस अवधि के दौरान साउथ कोरिया का मोबाइल निर्यात 432 मिलियन डॉलर से बढ़कर 858 मिलियन डॉलर हो गया। दरअसल, भारत में स्मार्टफोन निर्यात को लेकर ये बड़ा इजाफा मोबाइल प्रोडक्शन के तेजी से बढ़ने की वजह से हुआ है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार मोबाइल फोन प्रोडक्शन 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में अनुमानित 4.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…