India News (इंडिया न्यूज), Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर विपक्षी दलों ने बैठक किया और भेदभावपूर्ण बताया है। जिसको लेकर बुधवार (24 जुलाई) को सुबह 10:30 बजे विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेता संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इंडिया ब्लॉक ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में राज्यों के अधिकारों का हनन किया गया है और उनके साथ भेदभाव किया गया है। विपक्षी दलों ने मंगलवार (23 जुलाई) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और इस दौरान कई नेता जुटे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि आज पेश किए गए विनाशकारी और भेदभावपूर्ण केंद्रीय बजट के बाद भारत में लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास पर लोकसभा एलओपी @RahulGandhi के साथ एक बैठक की। वहीं इस बैठक में राहुल गांधी, शरद पवार, जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, संतोष कुमार, संजय राउत, मोहम्मद बसीर, हनुमान बेनीवाल, डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, टीआर बालू, तिरुचि शिवा समेत कई नेता शामिल हुए। खैर, समाजवादी पार्टी का कोई नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुआ।
Budget पर बुआ-भतीजे ने दी प्रतिक्रिया, क्या करवट लेगी UP की राजनीति?
दरअसल, केंद्रीय बजट से नाराज विपक्षी दलों के सभी मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं। बता दें कि नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है। आज (23 जुलाई) हुई इंडिया अलायंस की बैठक में इस पर चर्चा हुई, जिसमें अधिकांश दल नीति आयोग का बहिष्कार करने के पक्ष में हैं। हालांकि, इस बैठक के लिए ममता बनर्जी 26 जुलाई को दिल्ली पहुंच रही हैं। इंडिया अलायंस की बैठक में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में इंडिया अलायंस के नेताओं ने केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई। इंडिया अलायंस जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर संयुक्त बयान जारी करेगा।
कमला हैरिस ने शुरू किया चुनाव प्रचार, डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया ये गंभीर आरोप
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…