India News (इंडिया न्यूज), राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट, INDIA Bloc: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई, लेकिन TMC का कोई भी सांसद इसमें नहीं पहुंचा। दरअसल पूरा मामला ये है कि, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सदन में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मामलों जैसे मसलों पर चर्चा चाहती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अडानी मुद्दे पर चर्चा पर अड़ी हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद से ही कांग्रेस से दूरी बनाई हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, कांग्रेस के उलट सपा भी अलग रुख दिखा रही है और वो चाहती है कि, संभल मुद्दे पर चर्चा हो और आज इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि हमारे लिए संभल बड़ा मुद्दा है। विपक्ष के हंगामे की वजह से ही लोकसभा की कार्यवाही 70 मिनट ही आज तक चल पाई है जो चिंताजनक है।
लोकसभा में अब तक मात्र चार फीसदी कार्य हुआ, वहीं राज्यसभा में वह पांच फीसदी कार्य हुआ। संसद न चलना कई दलों को नागवार गुजर रहा था। वे अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाना चाहते थे। आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई और और उसका परिणाम यह रहा कि सभी दलों ने सदन चलाने पर सहमति जताई। लेकिन ये देखना काफी महत्वपूर्ण है कि यह कैसे हो पाता है।
India News (इंडिया न्यूज़),lucknow murder hotel: लखनऊ के होटल में 31 दिसंबर की रात हुए…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण भूकंप का कहर जारी है।…