India News(इंडिया न्यूज), India-Canada Controversy: विदेश मंत्री एस जयशंकर कनाडा पर जोरदार पलटवार किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में जो कुछ हो रहा है उसे साधारण न बनाएं। उन्होंने सवाल किया कि कनाडा में जो हो रहा है, अगर यह कहीं और होता तो क्या दुनिया इसे स्वीकार करती? विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कनाडा एक ऐसा देश बन गया है जहां भारत से संगठित अपराध, लोगों की तस्करी के साथ ही, अलगाववाद और हिंसा का मेल है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत इस बात को मानता है कि कनाडा में हिंसा का माहौल है और डर फैला हुआ है। उन्होंने कहा, “जरा इसके बारे में सोचकर देखो। हमारे मिशन पर स्मोक बम फेंके हैं। हमारे वाणिज्य दूतावास के सामने हिंसा होती है और लोगों को निशाना बनाया जाता है और इतना ही नहीं लोगों को डराया भी गया है। क्या आप लोग इस बात को सामान्य मानते हैं? अगर किसी दूसरे देश के साथ ऐसा होता तो इस पर क्या प्रतिक्रिया आती?”
भारत अमेरिका के रिश्तों पर क्या बोले विदेश मंत्री
‘कलर्स ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी मुश्किल है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। हम वास्तव में मानक बढ़ाते रहते हैं। हम नए डोमेन ढूंढते रहते हैं।आज भारत और अमेरिका एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हम वास्तव में एक-दूसरे को बहुत ही वांछनीय और सहज साझेदार के रूप में देखते हैं। इसलिए इस रिश्ते की केमिस्ट्री और सहजता मुझे इस बारे में बहुत आशा देती है कि संभावनाएं कहां पर हैं।”
यह भी पढ़ेंः-
- Lingayats in Karnataka: कर्नाटक में उठा लिंगायत का मुद्दा, कांग्रेस पर सरकारी दफ्तरों में दरकिनार का आरोप
- Petrol Diesel Rate: 1 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने राज्य का हाल