India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Relations: भारत और कनाडा के संबंधों इस वक्त सबसे खाराब हालात से गुजर रहे हैं। गुरुवार को भारत ने अपने नागरिकों के कनाडा वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार के इस फैसले पर अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने भारत सरकार से इस मामले का जल्द कोई समाधान निकालने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा के बीच मौजूदा स्थिति का असर अब कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों पर पड़ रहा है…लोगों के बीच दहशत जैसी स्थिति पैदा हो रही है।” लोग। भारत सरकार को जल्द ही कोई समाधान निकालना चाहिए। मैंने गृह मंत्री अमित शाह से यह अनुरोध किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत के कई छात्र जो कनाडा में पढ़ रहे हैं, वे चिंतित हैं कि अगर उनका वीजा अस्वीकार कर दिया गया तो क्या होगा। मुझे छात्रों से कई फोन आए हैं कि क्या होगा। कनाडा में उनकी पढ़ाई के साथ ऐसा होगा। यह दहशत बढ़ती जा रही है और इस पर व्यापक प्रतिक्रिया होगी।
बता दें कि गुरुवार को भारत सरकार ने परिचालन कारणों से कनाडा का वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे पहले कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को हिंसा प्रभावित इलाकों में ना जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। वहीं इसके बाद भारत सरकार ने एजवाजरी जारी कर अपने नागरिकों के सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए जुझाव दिया।
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में जी-20 शिखर सम्मलेन के बाद कनाडा में जाकर भारत सरकार पर खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने की आशंका जताई। वहीं कनाडा ने प्रधानमंत्री के इस आरोप का भारत ने खड्डंन किया। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है।
India News इंडिया न्यूज़),Bihar Today's Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Today AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज़),Up Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है, और…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
Kundarki Bypoll Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जहां 9 विधानसभा…