India News ( इंडिया न्यूज़), India-Canada Row: कनाडा में अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कानाडा पुलिस एक्टिव है। ये जानकारी कनाडा की पुलिस रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने दी। पुलिस के अनुसार जांच का मामला पूरी तरह से एक्टिवली चल रहा है। बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके में हत्या कर दी गई थी। पहले पंजाब में रहना वाला 45 वर्षीय निज्जर की हत्या की जांच आरसीएमपी की एकीकृत मानव वध जांच टीम (IHIT) कर रही है। बता दें कि भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, हम हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में हो रही रिपोर्टों से वाकिफ हैं, इस मामले में जांच जारी है। हालांकि IHIT के प्रवक्ता सार्जेंट टिमोथी पिएरोटी ने आईएचआईटी द्वारा एकत्र किए गए सबूतों पर कोई कमेंट करने में फिलहाल माना कर दी है
कनाडा के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पास गोलियों से हत्या हुई थी। इस दौरान कुल 50 राउंड की फायरिंग की बात कही जा रही है। गुरुद्वारा के प्रवक्ता गुरकीरत सिंह ने बताया है कि हमें इस बाबत बताया गया कि यह वीडियो मीडिया और जनता के लिए जारी नहीं किया गया, मामले की संजीदगी को देखते हुए यह वीडियो किसी को भी नहीं दिया जाएगा। गुरकीरत सिंह के मुताबिक उन्होंने हत्या से जुड़ा वीडियो कई बार देखा। उन्होंने कहा कि इस हत्यकांड को काफी सोच-समझकर अंजाम दिया गया। आरोपी लंबे समय से प्लानिंग के तहत हरदीप सिंह पर नजर गढ़ाए बैठ थे।
खालिस्तान को लेकर भारत और कानाडा के रिस्तों में भी दरार आई है। बीते कुछ दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी देश की संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ होने के दावा किया था। पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…