इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India China Dialogue Update लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत (China India) के बीच जारी गतिरोध (deadlock) को खत्म करने के मकसद से दोनों पक्षों के बीच कल कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15वें दौर की यह वार्ता करीब 13 घंटे तक चली। इस दौरान दोनों देशों के बीच एलओसी पर ज्यादा टकराव वाली जगहों के समाधान पर जोर रहा। वार्ता सुबह दस बजे शुरू हुई और यह रात ग्यारह बजे तक चली।
Also Read : India China Crisis Present Time : चालाक चीन भारत सीमा पर बार-बार उल्लंघन: एस जयशंकर
भारत व चीन के बीच अप्रैल-मई 2020 में सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था। सैन्य सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में एलएसी के भारतीय हिस्से में स्थित चुशुल-मोल्दो बार्डर प्वाइंट पर हुई 15वें दौर की वार्ता के दौरान लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए क्षेत्र में ज्यादा तनाव वाले बिंदुओं के समाधान पर जोर दिया गया। यह भी जानकारी सामने आई है कि भारतीय पक्ष ने डेमचोक व देपसांग बल्ज के मसलों को हल करने समेत टकराव वाली अन्य जगहों पर जल्द सेना हटाने पर बल दिया।
गौरतलब है कि जून 2020 में लद्दाख में एलएसी पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प हुई थी और इस दौरान दोनों देशों के जवान मारे गए थे। इसी मसले को हल करने के अब तक भारत व चीन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस दौरान गलवान, पैंगोंग त्सो, और गोगरा हाट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर व दक्षिण बैंक का समाधान हुआ भी है।
खूनी झड़क के बाद से लेकर अब तक भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर गतिरोध चल रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक मसले को सुलझाने के लिए 14 दौर की बात हो चुकी है। खूनी झड़प के बाद भारत ने एलएसी पर अपनी सेना को पहले से ज्यादा सतर्क कर दिया है।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…