इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India China News Border Dispute : भारत की आर्मी जहां पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर पाकिस्तान और आतंकवादियों से लोहा ले रही है। वहीं दूसरी तरह चीन भी लगातार भारतीय सीमा पर अशांति फैला रहा है। चीनी सेना बार-बार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही है जिसपर उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिल रहा है। ऐसा ही विवाद पिछले सप्ताह होने की सूचना मिली है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में बीते सप्ताह भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए और सीमा विवाद को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया। माना जा रहा है कि पीएलए की सेना ने जब सीमा लांघी तो भारतीय सेना ने चीन के करीब 200 सैनिकों को एलएसी के पास रोके रखा और खदेड़ दिया।
पेट्रोलिंग के दौरान आए आमने-सामने (India China News Border Dispute)
तो क्या इसलिए होता है टकराव (India China News Border Dispute)
तवांग सेक्टर में भारत और चीन की झड़प की सूचना पर भारतीय पक्ष के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है और इसलिए देशों के बीच एलएसी की धारणा में अंतर है। दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के पालन से अलग-अलग धारणाओं के इन क्षेत्रों में शांति संभव हुई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन ने घुसपैठ की कोशिश भारतीय बंकरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से की थी।