India News (इंडिया न्यूज़),India Delegation in Manipur: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हमने आज चुराचांदपुर में 2, इंफाल में 1 और मोइरांग में 1 राहत शिविर का दौरा किया। हर कोई शांति चाहता है, हर कोई फिर से सामान्य जिंदगी चाहता है…. अब हम अपनी दूसरी टीम से मिलेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे और कल हम राज्यपाल से मिलेंगे। हम लोगों के डर और अपेक्षाओं को समझने के लिए मणिपुर आए हैं और हम इसे संसद में प्रतिबिंबित करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि मणिपुर में जल्द शांति लौटेगी और सभी को न्याय मिलेगा।
मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने निकला है। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।
गौरतलब है जब से मानसून सत्र की शुरूआत हुई है तभी से विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलवार है। विपक्ष दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। बता दें हाल ही में विपक्ष के द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है। जिसे स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया और कहा कि चर्चा के बाद इसकी तारीख़ तय की जाएगी।
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…