India News(इंडिया न्यूज), BSF Issued High Alert: बांग्लादेश की पुर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार और यहां शासन की बागडोर सेना ही संभालेगी। सेना प्रमुख वकार उज जमां ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया है कि सेना कानून-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी लेगी।’ भारत बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे से घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है।
बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी कोलकाता पहुंच गए हैं, जहां भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। भारत ने रविवार रात बांग्लादेश में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को एडवाइजरी जारी की। पड़ोसी देश में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा गया है। भारत ने एक नई एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने को कहा है।
जानें आरक्षण की चिंगारी ने कैसे शेख हसीना को किया तबाह, देखें पूरी टाइमलाइन
विदेश मंत्रालय ने अपने एडवाइजरी में कहा कि, ‘मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जा रही है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरते और अपनी आवाजाही सीमित रखने के साथ ही ढाका में भारतीय उच्चायोग के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है।’
जून के अंत में छात्रों द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के कारण विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ, लेकिन ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों और पुलिस तथा सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों के बाद हिंसक हो गया।
सरकार द्वारा बल प्रयोग कर्फ्यू और इंटरनेट शटडाउन के जरिए प्रदर्शनों को दबाने की कोशिशें उल्टी साबित हुईं, जिससे और अधिक आक्रोश फैल गया और करीब 300 लोग मारे गए तथा सत्ता में उनके 15 साल के शासन को समाप्त करने की मांग उठने लगी। रविवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच देशभर में हुई झड़पों में करीब 100 लोग मारे गए।
कौन है सेना प्रमुख जिसने Bangladesh में किया तख्ता पलट, शेख हसीना को दिया था अल्टीमेटम
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…