प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की है प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों के साथ बैठक में कहा भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता पूरे देश की है यह देश की ताकत प्रदर्शित करने का अवसर है साथ ही उन्होंने टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया साथ ही जी-20 के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से सहयोग मांगा।

जी-20 अध्यक्षता के दौरान काफी लोग भारत आएंगे- पीएम मोदी

पीेएम मोदी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान काफी लोग भारत आएंगे और इंटरनेशनल मीडिया का हमारे देश पर फोकस रहेगा ऐसे में केंद्र शासित और राज्यों के पास इस अवसर का लाभ उठाकर अपने आपको बिजनेस के लिए अच्छी जगह, इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षित करना और टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर स्थापित करने का मौका होगा साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 जुड़े इवेंट में समाज के लोग हिस्सा ले इसकी भी कोशिश की जाए बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी भी प्रेजेंटेशन जारी की।