होम / भारत ने बांग्लादेश को गिफ्ट किए 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट

भारत ने बांग्लादेश को गिफ्ट किए 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट

Prachi • LAST UPDATED : September 2, 2021, 8:55 am IST
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को दो मोबाइल आक्सीजन प्लांट गिफ्ट किए हैं। भारतीय नौसेना का जहाज सावित्री दो संयंत्रों को लेकर गुरुवार को बांग्लादेश की चट्टोग्राम बंदरगाह पर पहुंचा। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा,  साथ-साथ काम करते हुए आईएनएस सावित्री 02 सितंबर  को चट्टोग्राम बंदरगाह पर पहुंचा। बांग्लादेश के अधिकारी इस अवसर पर औपचारिक तौर पर वहां मौजूद थे। जहाज में कोरोना के खिलाफ जंग में सहायक 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट पहुंचाया गया है। इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि आईएनएस सावित्री सोमवार को विशाखापत्तनम से दो 960 एलपीएम मेडिकल आक्सीजन प्लांट (एमओपी) के साथ रवाना हुआ था। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पहले से मजूबत हुए हैं और यह मजबूती एक साल में और बढ़ी है। इसके साथ ही दोनों देश के लोग आपस में सांस्कृतिक बंधन और लोकतांत्रिक समाज की एक साझा दृष्टि और नियमों को साझा करते हैं। बता दें कि आईएनएस सावित्री, विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी नौसेना कमान के तहत भारतीय नौसेना का एक स्वदेश निर्मित अपतटीय गश्ती पोत है। भारत सरकार के विजिन सागर के तहत भारतीय नौसेना इस क्षेत्र के देशों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और संपूर्ण सीमा तक फैले कई मानवीय मिशनों में सबसे आगे रही है। इससे पहले भारतीय नौसेना के जहाज शक्ति ने 100 टन एलएमओ को श्रीलंका पहुंचाया था, जबकि आईएनएस ऐरावत वर्तमान में इंडोनेशिया, वियतनाम और थाईलैंड को चिकित्सा सहायता के ट्रांस-शिपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात है। इसके अलावा भारत ने पड़ोसी मुल्क नेपाल को भी मदद भेजी थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.