ट्रूनेट नाम की टेस्ट किट को मंजूरी, करीब 30 बीमारियों की जांच संभव
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
NIPAH VIRUS : निपाह वायरस की जांच के लिए भारत को बड़ा हथियार मिल गया है। इसकी जांच के लिए गोवा की मोल्बियो डायग्नोस्टिक की ट्रूनेट नाम की टेस्ट किट को ड्रग कंट्रोलर आॅफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। निपाह वायरस की जांच के लिए अनुमोदित यह भारत की पहली टेस्ट किट है। ट्रूनेट पूरी तरह से स्वदेशी, बैटरी से चलने वाली और आरटीपीसीआर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके माध्यम से करीब 30 बीमारियों की जांच की जा सकती है और एक घंटे से भी कम समय में इसके नतीजे सामने आ जाते हैं। इस किट से टीबी, कोरोना, डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस, एचपीवी जैसी बीमारियों की जांच की जा सकती है। मोल्बियो के सीटीओ चंद्रशेखर नायर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस टेस्ट किट को ब्रिफकेस में रखकर कहीं भी ले जाया सकता है। टेस्ट किट को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जाया गया है और हर जगह से पेटेंट कराया गया। उन्होंने बताया कि इस किट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कम समय के प्रशिक्षण के बाद भी इसे प्रयोग में लाया जा सकेगा।
केरल में सामने आ चुके हैं तीन मामले
गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड के अलावा भारत में निपाह वायरस के तीन मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सबसे पहले 2001 में सिलीगुड़ी में यह वायरस मिला था, इसके बाद 2007 में पंश्चिम बंगाल और केरल के कोझिकोड और मल्लपुरम में 2018 में यह संक्रमण सामने आया था।