इंडिया न्यूज, दिल्ली
भारत ने तालिबान के साथ औपचारिक तौर पर बातचीत शुरू कर दी है। कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से भारतीय दूतावास में ही मुलाकात की। अमेरिका के अफगानिस्तान में युद्ध समाप्ति के ऐलान के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के नए शासक तालिबान से बातचीत शुरू कर दी है। पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय अधिकारी तालिबान के संपर्क में हैं लेकिन भारत सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण के बाद यह भारत का तालिबान के साथ पहला आधिकारिक संपर्क है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक दफ्तर के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की। तालिबान के आग्रह पर यह बैठक भारत के दूतावास में हुई। कई मुद्दों पर हुई बात विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में भारतीयों की वापसी समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बयान में कहा गया कि बातचीत रक्षा, सुरक्षा और अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की जल्दी वापसी पर केंद्रित रही। वहीं मिशन काबुल भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राजदूत मित्तल ने भारत की यह चिंता भी जाहिर की कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी सूरत में भारत के खिलाफ या आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए। तालिबान के प्रतिनिधि ने भारतीय राजदूत को भरोसा दिलाया कि इन चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। दीपक मित्तल भारत के वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ हैं। वह विदेश मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान) रह चुके हैं। बता दें कि पिछले बीस साल में भारत ने अफगानिस्तान में भारी निवेश किया है। देश के सभी 34 राज्यों में उसकी छोटी बड़ी कोई परियोजना चल रही है। इसमें काबुल में बना नया संसद भवन भी शामिल है, जिस पर पिछले महीने तालिबान ने कब्जा कर लिया।तालिबान अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन की शुक्रवार को घोषणा करेगा। तालिबान सैन्य आयोग से जुड़े एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि नई सरकार के गठन की घोषणा शुक्रवार को जाएगी, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि उस सरकार में कौन कौन शामिल होगा और उसका क्या स्वरूप होगा।