India News (इंडिया न्यूज़),Burj Khalifa on Independence Day: संयुक्त अरब अमीरात: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंगों में रंगा नज़र आया। बता दें आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी भारत मूल के लोग ने स्वतंत्रता दिवस पर तीरंगा के रंग में रगें नज़र आए।
बता दें आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए कहा कि वह 2024 में सत्ता में (PM Modi Speech) लौटेंगे और देश की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। पीएम ने कहा “अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के लिए हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण अगले पांच साल हैं। अगली बार, 15 अगस्त को, मैं इस लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।“
पीएम का संबोधन कुल 90 मिनट का था। इसमें पीएम ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण से छुटकारा पाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को नुकसान पहुंचाया है और कहा कि वंशवादी राजनीति में विश्वास करने वाले राजनीतिक दलों का एक ही मंत्र है – “परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।”
ये भी पढ़ें – ‘राधाकृष्ण’ फेम एक्टर कानन मल्होत्रा का 9 साल बाद आकांक्षा ढींगरा से हुआ तलाक, कहा- ‘मैं बहुत परेशान था’