India is Giving the Message of Humanity

 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

India is Giving the Message of Humanity  भारत अफगानिस्तानियों को राहत देने के लिए 50 हजार टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाएं भेजने जा रहा है। यह काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। हालांकि इस काम को भारत पहले भी कर सकता था लेकिन पाकिस्तानी सरकार इसे पूरा करने में रोड़ा बनी हुई थी। क्योंकि संकट से जूझ रहे अफगान के लिए यह पैकेज पाकिस्तान के रास्ते होकर ही जाना था। इसी लिए दोनों देशों ने तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अफगानिस्तान का सहयोग करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान ने फंसा रखा था पेंच India is Giving the Message of Humanity

दरअसल पाकिस्तान चाहता था कि वह भारतीय खाद्यानों को अपने तरीके से अफगान में पहुंचाए। लेकिन भारत का कहना था कि यह खेप अफगान ट्रकों में भरकर काबुल जाए। इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में इस बात पर आकर बात बनी कि गेहूं अफगान ट्रकों में ही जाएगी लेकिन ठेकेदारों की सूची पाकिस्तानी सरकार को मुहैया कराई जाएगी।

पाकिस्तान ने फंसा रखा था पेंच

अफगानियों के लिए भारत से राहत का पैगाम India is Giving the Message of Humanity

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सरकार अफगान लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए यह कदम उठा रही है। इसमें अफगानिस्तान को खाद्य सामग्री के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी जीवन रक्षक दवाएं और कोरोना के टीके भी भेजे जाएंगे।

उन्होनें यह भी कहा कि हाल ही में पाकिस्तान से हुए समझौते के तहत शिपमेंट अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पहली खेप पहुंचने के 30 दिनों के अंदर कुल मात्रा को मूल स्थान पर भेजना होता है। बता दें कि अफगानिस्तान में लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं। वहीं देश की आर्थिक स्थिति पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी अफगानिस्तान को राहत सामग्री भेजी गई थी।

अफगानियों के लिए भारत से राहत का पैगाम

Read More: Pegasus Case नेताओं की जासूसी मामले में घिरी मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों ने कहा केंद्र सरकार देशद्रोही

Connect With Us : Twitter Facebook