India News,(इंडिया न्यूज),INDIA Meeting: देश में चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो रही है। इस वर्ष कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने है और अगले साल के शुरूआत तक लोकसभा के चुनाव होने की भी संभावना है। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष में निशानेबाजी जमकर हो रही है। कल एनडीए के बैठक के बाद अब इंडिया गठबंधन के तीसरी बैठक की चर्चा तेज हो रही है। जहां महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। जिस दौरान उन्होंने ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक की तैयारियों पर चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी गंठबंधन की तीसरी बैठक आयोजित की जाएगी। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि, गठबंधन में फिलहाल विपक्ष की 25 पार्टियां शामिल हैं।
नाना पटोले ने तीसरी बैठक को लेकर कही ये बातें
जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई के बांद्रा में उद्धव ठाकरे के साथ मातोश्री में हुई मुलाकात के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, महाविकास अघाड़ी दल के नेता बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में वरिष्ठ नेता आरिफ खान और मिलिंद देवड़ा ने भी शिरकत की थी। इसके बाद उन्होने कहा कि, हमने एक योजना पर चर्चा की है। हमने तय किया है कि मुंबई से विपक्षी गठबंधन की ओर से एक संदेश दिया जाना चाहिए कि इस बार देश से नरेंद्र मोदी सरकार को हटाना है।
चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा तेज
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, महाराष्ट्र कांग्रेस इन दिनों एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। कल यानी गुरुवार को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की समीक्षा की। पटोले ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए कि चुनाव में अभी समय है। इसके लिए मेहनत करें। हमें हर सीट जीतनी है।
ये भी पढ़े
- विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
- आयकर विभाग आगरा पर 10 हजार रुपए का हर्जाना, जवाबदेह अधिकारी से हर्जाना राशि वसूली की छूट