India News (इंडिया न्यूज़),INDIA Meeting: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर हुई तैयरियों पर कहा कि INDIA गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। हमने इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आज मातोश्री में बैठक की और इसके लिए एजेंडा तय किया। INDIA बैठक का उद्देश्य केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है
आगामी INDIA गठबंधन बैठक पर NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि सब लोग आ रहे हैं। हम उनकी मेजबानी का इंतजार कर रहे हैं। हम रोमांचित हैं।
ये भी पढ़ें – Seema Haider: ‘लप्पू’, ‘झींगूर’ वाले बयान पर भड़के सीमा के वकील एपी सिंह, ‘पड़ोसन को भेजा लीगल नोटिस