India News (इंडिया न्यूज़) Delhi: चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग कर भारत ने इतिहास रच दिया। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की लगातार सफलता ने दुनियाभर में भारत का कद ऊंचा किया है। गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता के साथ ही भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की अन्य उपलब्धियों पर चर्चा हुई। लेकिन इस चर्चा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित भाषा और धमकी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। नई संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी के इस आचरण की हर कोई निंदा कर रहा है। दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं बिधूड़ी ने भरी सदन में दानिश अली को धमकी भी दी।
सवाल है कि क्या नई संसद में भी सदन की गरिमा धूमिल नहीं हुई है? उम्मीद की जा रही थी कि नई संसद में माननीयों के व्यवहार में बड़ा बदलाव दिखेगा। लेकिन सांसद रमेश बिधूड़ी के आचरण ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लोकसभा में सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित आचरण को लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपका के लिए सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 5 सवाल पूछे गए। आंकड़े हमारे, फैसला आपका में हम ज्वलंत मुद्दों पर आंकड़ों के जरिए पूरे तथ्य को आपके सामने रखते हैं। जनता से पूछे सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
शुक्रवार को यूपी के अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने इस मामले में नोटिस दिया है। उनका कहना है कि लोकसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड में सांसद बिधूड़ी की अमर्यादित भाषा और धमकी रिकॉर्ड में है। दानिश अली ने उम्मीद जताई कि उनके साथ न्याय होगा और लोकसभा स्पीकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन उन्होंने यहां तक कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो भरे मन से सांसद का पद छोड़ने पर विचार करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है। उधर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस तरह के आचरण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मामला यहीं नहीं थमा, दानिश अली समेत तमाम विपक्षी दलों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, गुरुवार को लोकसभा में बिधूड़ी के बयान के फौरन बाद सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में माफी मांगी थी, लेकिन विपक्षी दल बिधूड़ी के सदन से निलंबन समेत कड़ी कार्रवाई पर अड़ा है।
आंकड़े हमारे, फैसला आपका के लिए हम दो तरह से सर्वे करते हैं। पहला, ग्राउंड पर जाकर और दूसरा टेलिफोनिक। ग्राउंड सर्वे को हम 80 प्रतिशत वेटेज देते हैं और टेलिफोनिक सवालों को 20 प्रतिशत। हमारे लिए आपकी राय काफी अहमियत रखती है।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें (email- rakeshshanu@gmail.com) ई-मेल पर भेजिए। (राकेश रंजन, वरिष्ठ पत्रकार)
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…