India News (इंडिया न्यूज), India News Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज का चंडीगढ़ में आज ‘केपिटल डायलॉग-2023’ चल रहा है और हरियाणा-पंजाब और हिमाचल के इस सबसे बड़े शो में राजनीति के पक्ष-विपक्ष के नेता, खेल जगत व अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और वे अपने विचार साझा कर रहे हैं। कार्यक्रम में आईटीवी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया।
बता दें कि आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ चंडीगढ़ में आयोजित किया गया है और इस दौरान खिलाड़ियों से भी कई सवाल-जवाब किए गए। खिलाड़ियों ने कई समस्याओं का जिक्र करने के साथ ही यह भी कहा कि, पहले से खेलों के मामले में हरियाणा में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, अब खेल के मामले में काफी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।
राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर बातचीत हो रही है। कार्यक्रम में विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सुबह सबसे पहले अपने विचार साझा किए। उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटीवी नेटवर्क की ओर से अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन के चंडीगढ़ संस्करण की शुरुआत की। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित कर आईटीवी नेटवर्क, इंडिया न्यूज व आज समाज अखबार की सराहना की।
ये भी पढ़े-
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…