India News (इंडिया न्यूज), India News Exclusive: इंडिया न्यूज के मंच पर यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात कि जिसमें PDA, बजट 2024 में मिलने वाले पैकेज पर खुलकर बात की। अखिलेश ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। जानें इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने क्या कहा।
इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने यूपी को बजट में पैकेज नहीं मिलने पर कहा कि मैं इस बात के खिलाफ नहीं हुं कि किन-किन राज्यों को पैकेज मिला है, लेकिन अगर यूपी को पैकेज नहीं मिल रहा है तो यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। यूपी में अधिकारी परेशान है मिनिस्टर के हाथ में कुछ नहीं बचा, वो आरोप लगा रहे हैं कि दुसरे लोग काम कर रहें है। इनके विधायक कह रहे कि उनको सुरक्षा दिजीए वरना बीजेपी के कुछ नेता उनको मार देंगे। बीजेपी के सबसे खास नेता ने कहा कि वह अपने राजनितीक करियर में इतना भष्ट्राचार पहले कभी नहीं देखा जितना अभी देखने को मिला।
इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने PDA को लेकर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों की वजह से PDA बनाना पड़ा। अगर बीजेपी ने गांव और गरिब के लिए काम किया होता तो बीजेपी इतनी बूरी तरह से नहीं हारती। पीएम मोदी अपनी सीट से जीत तो गए है लेकिन वह वोट से हारे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि PDA को लेकर कई पार्टियां चिंतित हैं। उन्होने कहा कि जाति जनगणना से PDA को ही सम्मान मिलेगा। अब कई पार्टियां जाति जनगणना की मांग कर रही है। बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी में हुई है।
इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर लड़े और इसका परिणाम भी अच्छा रहा। अखिलेश ने कहा कांग्रेस के सपा को लीडर में इस बार काफी अच्छा तालमेल दिखाई दिया। अखिलेश ने सपा के सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी का फैसला मानने के लिए धन्यवाद दिया। कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने पर अखिलेश ने आगे कहा कि सपा कई सारे पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी है इस अनुभव का फायदा इस गंठबंधन को मिला।
India News Exclusive: गैस की कीमतें होंगी कम…, हरदीप सिंह पुरी का इंडिया न्यूज के मंच पर बड़ा बयान
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक विवाद और बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), MP Air travel: मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांग बच्चों के सपनों…
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज…
Iravan Devta: महाभारत की कहानी अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है। महाराज पांडु और रानी कुंती…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक टकराने के मामूली…
India News (इंडिया न्यूज),Gujarat Panipat Pipeline: राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल…