देश

India News Exclusive: अखिलेश यादव ने CM Yogi Adityanath पर उठाए सवाल? बजट में यूपी को इग्नोर करने पर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज), India News Exclusive: इंडिया न्यूज के मंच पर यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात कि जिसमें PDA, बजट 2024 में मिलने वाले पैकेज पर खुलकर बात की। अखिलेश ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। जानें इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने क्या कहा।

Budget 2024 के पैकेज पर अखिलेश यादव ने क्या कहा

इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने यूपी को बजट में पैकेज नहीं मिलने पर कहा कि मैं इस बात के खिलाफ नहीं हुं कि किन-किन राज्यों को पैकेज मिला है, लेकिन अगर यूपी को पैकेज नहीं मिल रहा है तो यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। यूपी में अधिकारी परेशान है मिनिस्टर के हाथ में कुछ नहीं बचा, वो आरोप लगा रहे हैं कि दुसरे लोग काम कर रहें है। इनके विधायक कह रहे कि उनको सुरक्षा दिजीए वरना बीजेपी के कुछ नेता उनको मार देंगे। बीजेपी के सबसे खास नेता ने कहा कि वह अपने राजनितीक करियर में इतना भष्ट्राचार पहले कभी नहीं देखा जितना अभी देखने को मिला।

अखिलेश यादव ने PDA को लेकर क्या कहा

इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने PDA को लेकर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों की वजह से PDA बनाना पड़ा। अगर बीजेपी ने गांव और गरिब के लिए काम किया होता तो बीजेपी इतनी बूरी तरह से नहीं हारती। पीएम मोदी अपनी सीट से जीत तो गए है लेकिन वह वोट से हारे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि PDA को लेकर कई पार्टियां चिंतित हैं। उन्होने कहा कि जाति जनगणना से PDA को ही सम्मान मिलेगा। अब कई पार्टियां जाति जनगणना की मांग कर रही है। बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी में हुई है।

कांग्रेस और SP में अच्छी तालमेल- अखिलेश

इंडिया न्यूज के मंच पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर लड़े और इसका परिणाम भी अच्छा रहा। अखिलेश ने कहा कांग्रेस के सपा को लीडर में इस बार काफी अच्छा तालमेल दिखाई दिया। अखिलेश ने सपा के सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी का फैसला मानने के लिए धन्यवाद दिया। कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने पर अखिलेश ने आगे कहा कि सपा कई सारे पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी है इस अनुभव का फायदा इस गंठबंधन को मिला।

India News Exclusive: गैस की कीमतें होंगी कम…, हरदीप सिंह पुरी का इंडिया न्यूज के मंच पर बड़ा बयान

Ankita Pandey

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago