India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024 Exclusive: ITV नेटवर्क देश के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सोमवार (29 जुलाई) को ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। इस मंच पर आपको कई केंद्रीय मंत्री नज़र आएंगे तो वहीं विपक्ष के दिग्गजों से भी सवाल जवाब का सिलसिला शुरु हो गया है। सियासी मंच पर जनता का सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल हमारा चैनल कर रहा है। आपसे जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात होगी। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ली मेरिडियन होटल में मंच का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है, जो दिन भर चलेगा। इस बीच हमारे साथ मौजूद हैं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का बयान सामने आया है जिसमें वो कांग्रेस की भूमिका को समझा रहे हैं।

India News Exclusive: भ्रष्टाचार की आर-पार में तीखा वार, जब इंडिया न्यूज मंच पर भिड़े SP, BJP और कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा का बयान

कांग्रेस ने विपक्ष की अहम भूमिका निभाई..बीजेपी के साथ जाने वाली पार्टियां समाप्त हो गईं..यूपी में कांग्रेस- SP ने कमाल किया..मोदी का वादा सिर्फ छलावा..देश की जनता समझ चुकी है..NDA का कोई दफ़्तर है क्या ..’चुनाव के बाद क्या NDA की कोई मीटिंग हुई ?..मोदी सरकार से जनता त्रस्त..महंगाई- बेरोजगारी चरम पर..बजट देश का नहीं हम दो हमारे दो का है..देश की मीडिया निष्पक्ष नहीं रही।

Jwala Gutta ने Tarun Tahiliani की बनाई वर्दी पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर कह दी ये बात