India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर अरविंद सावंत के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति खुलकर बात बात की गई।

इंडिया न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में अरविंद सावंत ने कहीं ये बात

इंडिया न्यूज के मंच पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा की। अरविंद सावंत कहा कि महाराष्ट्र में पीठ में छुरा भोंकने की नीति दुखद है। उन्होने कहा कि आज बीजेपी अटल वाली नीतियों से हट गई है। अरविंद सावंत ने आगे कहा कि शिवसेना यूबीटी को अब बीजेपी की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी 180 से ज्यादा सीट जीतेगी और प्रदेश में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी।

India News Exclusive: ‘2024 में बीजेपी का अहंकार टूट गया…’, इंडिया न्यूज के मंच पर रणदीप सुरजेवाला ने की खास बातचीत

दिए ये बड़े बयान

  • महाराष्ट्र में पीठ में छुरा भोंकने की नीति दुखद- अरविंद सावंत
  • आज बीजेपी अटल वाली नीतियों से हट गई है- अरविंद सावंत
  • एक बार जुबान दी तो हम शिवसैनिक पीछे नहीं हटते- अरविंद सावंत
  • 2014 में बीजेपी ने शिवसेना का साथ छोड़ा- अरविंद सावंत
  • शिवसेना लम्बे वक्त तक बीजेपी के साथ रही- अरविंद सावंत
  • शिवसेना को ख़त्म करने की साज़िश रची गई- अरविंद सावंत

India News Manch 2024: पीएम मोदी और उनकी पार्टी का घमंड निकाल दिया.., इंडिया न्यूज के मंच पर बोले पवन खेड़ा