India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024 Exclusive: ITV नेटवर्क देश के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सोमवार (29 जुलाई) को ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। इस मंच पर आपको कई केंद्रीय मंत्री नज़र आएंगे तो वहीं विपक्ष के दिग्गजों से भी सवाल जवाब का सिलसिला शुरु हो गया है। सियासी मंच पर जनता का सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल हमारा चैनल कर रहा है। आपसे जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात होगी। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ली मेरिडियन होटल में मंच का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है, जो दिन भर चलेगा। इस बीच इंडिया न्यूज के साथ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी मौजूद है और बहुत से गंभीर मुद्दों पर उन्होंने बात की। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
मनीष तिवारी का बयान
- बजट सरकार की आमदनी खर्चे का लेखा-जोखा होता है’
- वित्तीय घाटे में है मोदी सरकार
- कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है
- सरकार कर्जा लेकर खर्चा चला रही है
- सरकार के ऊपर कर्जा बजट में चिंता का विषय
- बजट का मौजूदा हिसाब-किताब चिंता की बात
- बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं
- बजट से सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा
- नोटबंदी से देश को क्या मिला
- 24 के नतीजों से भारत का संविधान बच गया
- दो बैसाखियों पर चल रही है मोदी सरकार
- ये बजट सरकार बचाओ बजट है
- बजट पर गठबंधन के प्रेशर का असर दिखा
- ‘सरकार देश की रक्षा और सुरक्षा पर बहस नहीं करना चाहती’