India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023:  इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। मंच 2023 में हमारे पहले अतिथि राघव चड्ढ़ा के साथ खुलकर बात की गई।

नया CEC कानून आडवाणी का अपमान -राघव चड्ढा

नया CEC कानून पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि यह आडवाणी का अपमान है। आप नेता राघव चड्ढा ने नया CEC कानून को सुप्रीम कोर्ट का अपमान बताया है। मंच पर सवालों के बीच पानी पी पी कर राघव चड्ढा ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी का मुकाबला मजबूती से करेगी।

देश विकल्प ढूंढ़ रहा- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने इंडिया गठबंधन के  बारे में बोलते हुए आप संसद राघव चड्ढा ने कहा कि देश इस वक्त एक विकल्प की तलाश कर रहा है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सीटों के बटावारे के सवाल पर कहा, “सीटों के बटवारे की चर्चा सर्वजनिक कार्यक्रम में नहीं होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मदभेद और विचार धाराओं को देखा जाए तो देश एक विकल्प की तलाश में है।”

उन्होंने गठबंधन को कहा कि देश के लोगों को विश्वास होना चाहिए कि ये लोग (गठबंधन) आएंगे तो देश आगे बढ़ेगा और देश में विकास होगा। स्कूल में अच्छे होगे, देश में इंफ्रास्ट्रचर बढ़ेगा।”

यह भी पढ़ेंः-