India News(इंडिया न्यूज),India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि, ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। वहीं इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सांसद सैय्यद नासिर हुसैन का आगमन हुआ। जिसके साथ ही उन्होने कई सारे मुद्दों पर बातें की।
वहीं इन दिनों लगातार चर्चा में चल रहे मोदी की गारंटी को लेकर सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि, इन तिनों राज्यों में मोदी गारंटी की बातें करते है ये गारंटी कर्नाटक और तेलंगाना में कहा चली गई। ऐसा कुछ नहीं है ये एक छलावा है।
कांग्रेस सांसद सैय्यद नासिर हुसैन ने अखिलेश यादव का जवाब देते हुए कहा कि, हम इस हार से सबक ले रहे है। हमारी बात लोकसभा के लिए हुई थी। विधानसभा को लेकर बातों पर मै बस इतना कहुंगा कि, हम इस हार से बहुत कुछ सिखने वाले है।
इससे साथ ही कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने संसद में हमले मुद्दे पर कहा कि, आप वैसे सांसद को निलंबित नहीं कर रहे जिन्होने सुरक्षा में चुक की। इसके अलावा आप उन्हें निलंबित कर रहे जो सुरक्षा में चुक होने पर सवाल उठा रहे है।
ये भी पढ़े
Two Tier System Test Cricket: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद वैश्विक क्रिकेट…
Justin Trudeau के बुरे दिन तभी शुरू हो गए थे जब उन्होंने खालिस्तानी प्रेम में…
Human Metapneumo Virus: कोविड से दोगुना ताकतवर है ये HMP वायरस भारत समेत इन 5…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में खुले आसमान के नीचे…
India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 एचपीएस (हिमाचल…
HMPV IN CHINA:चीन में एचएमपीवी वायरस ने तबाही मचा रखी है। कोरोना की तरह पूरी…