India News (इंडिया न्यूज),India News Manch 2023: इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इंडिया न्यूज मंच पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुलकर बात की। उन्होंने सनातन, वर्तमान राजनीति और अन्य सवालों के जबाव सरल अंदाज में दिए।
आईने दिखाने वाले सवालों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जबाव देते हुए कहा कि राजनीति में होने का ये मतलब नही होता हमेशा झूठ ही बोला जाय। यह आज की राजनीति में एक विडम्बना है। उन्होंने कहा पूर्व की राजनीति कुछ और थी, अब ऐशो आराम की राजनीति हो गई है।
सनातन पर किए सवालों पर आचार्य बोले कि सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं है। जो सत्य है यही सनातन है। और आगे की सवालों पर जबाव देते हुए स्टालिन को लेकर आचार्य ने कहा कि डेंगु, मलेरिया और कोड को परिभाषित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा इसका शार्ट ही DMK है। इसीलिए आज DMK की ये स्थिति हुई। मगर सत्य कहना सनातन का रूप है।
कांग्रेस के भविष्य की सवालों पर आचार्य ने कहा कि मैं बार-बार पार्टी के आलाकमानों से यह जिक्र करता हूं कि पार्टी के पूराने चेहरों को बदला जाय तो हम चुनाव जीत सकते हैं। और उन्होंने कहा मेरी पार्टी से एक और निवेदन रहता है कि राम के खिलाफ मत जाओ। और मेरी पार्टी से जातियों के बंटवारे पर जिक्र होते रहती है। इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस को राजनीति की रोटी सेंकने से छुटकारा पाने पर ही पार्टी का उत्थान होगा।
यह भी पढ़ेंः-
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…