India News(इंडिया न्यूज),India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि, ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। वहीं अब मंच पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का आगमन हुआ। जिसके साथ ही उन्होने अपनी आने वाली किताब इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ को लेकर बातें की। जिसमें बताया कि, कैसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से ICE Cream खाने के लिए डांट पड़ी थी।

ICE Cream खाने के लिए पड़ी थी डांट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने उनके जीवन के बारे में लिखी किताब के में प्रणब मुखर्जी के राजनीतिक जीवन के बारे में जिक्र किया है। जिसके बारे में उन्होने इंडिया न्यूज के मंच पर बताई। जिसमें सबसे खास था जब इंदिरा गांधी ने प्रणब मुखर्जी को डांटा था। शर्मिष्ठा ने कहा कि, जब बाबा इंदिरा जी के साथ विदेश गए थे तब एक बार कार्यालय में  ICE Cream खाते हुए इंदिरा जी ने देख लिया था जिसके बाद उन्हें डाट का सामना करना पड़ा।

इंदिरा गांधी ने प्रणव जी को बनाया’

वहीं आगे बोलते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि, बाबा को बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बहुत बड़ा योगदान है। प्रणव मुखर्जी की तरक्की की वजह इंदिरा गांधी है।

इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’

शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में पीएम पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद सोनिया गांधी की अपने पिता से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र है।इस किताब में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से पीएम पद को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब था, ”नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।” इस किताब में कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं शर्मिंष्ठा ने अपने पिता के राजनीतिक जीवन के कुछ नए, अब तक अज्ञात पहलुओं का खुलासा किया है। बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन ‘रूपा प्रकाशन’ ने किया है।

ये भी पढ़े