India News(इंडिया न्यूज),India News Manch 2023:  इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इंडिया न्यूज ने बीजेपी के लोकसभा संसद और एक्टर मनोज तिवारी का एक अलग अंदाज दिखा जहां सांसद तिवारी ने मिठे स्वर साथ विपक्ष पर हमला बोला और तीन राज्यों में भाजपा की जीत की जनता को बधाई दी।

‘रंग ले बसंती चोला”

जानकारी के लिए बता दें कि, सांसद तिवारी ने इंडिया न्यूज के मंच पर भाजपा की जीत के बाद अपने अंदाज में गाना गाए। जिसके बोल है कि, अब रंग ले बसंती चोला के साथ शुरूआत की है इस गाने में भाजपा की लोकसभा की तैयारी को भी दर्शाया। जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर हमले करते हुए एक शायरी भी कर दी।

“बिहार सरकार पर कसा तंज”

इसी के साथ भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तीवारी ने बिहार से संबंधित सवालो का जवाब देते हुए कहा कि, बिहार में जातीय जनगणना पर कहते हैं कि केवल जाती का सर्वे करने से नहीं होगा। काम भी करना होगा। हिंदुओं में 50 लाख जाती है मुस्लिमों में भी है लेकिन किसी की हिम्मत है। नीतीश कुमार बीमार है उन्हें इलाज की जरूरत है। क्योंकि उनकी ना बोला ठीक है ना काम ना विचार।

”मोदी का मन साफ”- मनोज तिवारी

आगे सांसद मनोज कहते हैं कि, मैं मोदी जी की बातों को ध्यान से सुनता हूं। वहीं ऐसे नेता हैं उन्होंने कहा कि जाती में चार जाने मानें महिला जाती गरीब जाती आदी। वो सबका भला सोच रहें। क्योंकि मुझे पता है कि वह कोई बात ऐसे ही नहीं बोल रहे। लोगों का भला सोच कर बोल रहे हैं।

ये भी पढ़े