India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर सुधांशु त्रिवेदी के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। इस दौरान उन्होंने अयोध्या, राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की।
इंडिया न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहीं ये बात
इंडिया न्यूज के मंच पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को अभी नया-नया पद मिला है। जिसको संभाल नहीं पा रहे हैं। पूरा देश राहुल गांधी की कर्म कुंडली देख रहा है तो जन्म कुंडली देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल का काल आते ही, कांग्रेस के सितारे गिर गए। कभी सोचा नहीं था की कांग्रेस को 100 से कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने अखिलेश और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा और आरजेडी अपनी खैर मनाए। उन्होंने आयोध्या को लेकर कहा कि अयोध्या का बाबरी ढांचा मस्जिद नहीं था। इसके अलावा सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेपी की कुंडली बहुत जोरदार है और आने वाला समय बीजेपी का ही है। राहुल-अखिलेश वोट बैंक के वजह से साथ हैं।
India News Exclusive: मेरी जान को ख़तरा…, चंद्रशेखर आज़ाद ने इंडिया न्यूज के मंच पर किया दावा
इंडिया न्यूज के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी का बयान
- राहुल गांधी को अभी नया-नया पद मिला है।
- राहुल गांधी की जन्म कुंडली देखने की जरूरत नहीं।
- राहुल का काल आते ही, कांग्रेस के सितारे गिरे।
- कभी सोचा नहीं था की कांग्रेस को 100 से कम सीटें मिलेंगी।
- सपा और आरजेडी अपनी खैर मनाए।
- अयोध्या का बाबरी ढांचा मस्जिद नहीं था।
- बीजेपी की कुंडली बहुत जोरदार है।
- राहुल-अखिलेश वोट बैंक के वजह से हैं साथ।