Bhagwant Mann on India News Manch: इंडिया न्यूज़ मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में गैंगवर बंद करने के सवाल पर कहा कि यह जो गैंगस्टर हैं ये पिछले 8 महीने में नहीं बने। ये इन्हीं के पाले हुए हैं, कांग्रेस और अकाली दल, बीजेपी तो साथ में ही थी। जेल ब्रेक होती है नापा की, हाई सिक्योरिटी जेल ब्रेक होती है।
उन्होंने कहा कि जेल ब्रेक होने से 5 मिनट बाद सुखवीर बादल वहां मिनिस्टर थे। उन्हें ध्यान आता है इसमें पाकिस्तान का हाथ है। वो तो शुक्र है 5 मिनट पहले नहीं दिया बयान कि जो जेल ब्रेक हो गई उसमें पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान अगर ढाई सौ किलो मीटर अंदर आ गया नापा में तो तुम होम मिनस्टर किस बात के हो।
मान ने कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक ‘SALE’ पर हैं।
Also Read: India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’
Also Read: India News Manch: 15 लाख रुपये हर एक खाते में आएगा, ये पापड़ किसने बेचा- भगवंत मान