India News (इंडिया न्यूज), India News Manch Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च किया। चंडीगढ़ में आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ आयोजित किया गया है और इसी दौरान आईटीवी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक, प्रमोटर व सांसद कार्तिकेय शर्मा की मौजूदगी में सीएम ने अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन के चंडीगढ़ संस्करण की शुरुआत की। इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा सहित बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खबरों की अहमियत पर चर्चा की। (India News Manch Capital Dialogue-2023) साथ ही उन्होंने संडे गार्जियन की शुरुआत को क्षेत्र के लिए बेहतर पहल बताया। मुख्यमंत्री ने संडे गार्जियन की शुरुआत पर चंडीगढ़ निवासियों के साथ ही उत्तर भारत के तहत आने वाले विशेषकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा-पंजाब के लोगों को बधाई दी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेस्ट वर्ल्ड लीडर बताया। उन्होंने इंडिया न्यूज मंच के ‘केपिटल डायलॉग-2023’ कार्यक्रम में कहा कि मोदीजी की सोच सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किए हैं। दुनिया में देश का नाम बढ़े उसमे में हर राज्य का योगदान होता है और हमारी कोशिश है कि हम अपनी तरफ से बेहतर करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार को पोर्टल की सरकार कहते हैं। जनता को पोर्टल से लाभ मिल रहा है। विपक्ष पोर्टल को बंद करने की बात करता है। उन्होंने कहा, पोर्टल के जरिये लोगों के घर बैठे काम होते हैं। इससे खुद बुजुर्गों की पेंशन बन जाती है।
सीएम मनोहर लाल ने अंत में अखबार व चैनलों से कहा कि जो कुछ हम कर रहे हैं वह बेहतर करें। लोगों तक ज्यादातर सकारात्मक चीजें पहुंचाएं। सीएम ने आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया के 14 साल पूरे होने पर आज समाज और गुड मॉनिंग इंडिया परिवार को बधाई दी। आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया आज ही के दिन 9 दिसंबर 2009 को शुरू किया गया था। (India News Manch Capital Dialogue-2023) इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम में मौजूद कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा ने सीएम का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आईटीवी नेटवर्क समूह किस तरह इंडिया न्यूज टीवी चैनल के अलावा अंग्रेजी न्यूजपेपर संडे गार्जियन और हिंदी समाचार पत्र आज समाज में काम कर रहा है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़)Lovely Kandara Encounter:राजस्थान के बहुचर्चित लवली कंडारा एनकाउंटर केस में तीन साल…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर रेंज में साइबर अपराधियों के खिलाफ…
India News(इंडिया न्यूज़)Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार…
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…