India News (इंडिया न्यूज), India news Manch: ITV नेटवर्क देश के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 29 जुलाई को ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। इस मंच पर आपको कई केंद्रीय मंत्री नज़र आएँगे तो वहीं विपक्ष के दिग्गजों से भी होगा सवाल जवाब सियासी मंच पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल होंगे, आपसे जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात होगी। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ली मेरिडियन होटल में मंच का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो दिन भर चलेगा।
इंडिया न्यूज़ के मंच में क़रीब 30 अलग-अलग सत्र होंगे। कार्यक्रम में करीब 50 से ज़्यादा दिग्गज शिरकत करेंगे। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय MSME मंत्री जीतनराम मांझी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी जनता से जुड़े सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मोदी के मिशन 2047 को लेकर अपनी राय रखेंगे।
इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती सियासत पर अपनी बात रखेंगे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी आप रूबरू हो सकेंगे।
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, बांसुरी स्वराज, निशिकांत दुबे, अनुराग भदौरिया और मनोज तिवारी भी अपने अंदाज में बात रखेंगे। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, गौरव गोगोई सत्ता पक्ष पर निशाना साधते दिखेंगे। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद रावण, दुष्यंत चौटाला, आतिशी, पप्पू यादव समेत कई नेता भी मंच पर मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे। मंच के खास सेगमेंट ‘बेटियां, विरासत और सियासत’ में लंदन रिटर्न समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन और LJP(R) की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी से सियासी चुनौतियों पर चर्चा होगी। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी इस मंच पर अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस से बग़ावत कर चुके कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी कुछ तल्ख़ सवालों का सामना करते नज़र आएंगे।
29 जुलाई, सोमवार को दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में ‘धर्म युद्ध’, ‘चक्रव्यूह’ में AAP, विकास का 5G प्लान, कितने ‘कुरुक्षेत्र’?, राजनीति का धरम-करम, मोदी का मिशन 2047, जैसे क़रीब 30 सेशंस हैं, जिनमें नेता जी को आपके सवालों का सामना करना पड़ेगा।
इंडिया न्यूज़ का ‘मंच’ विचार, विमर्श और चर्चा का ऐसा अखाड़ा है, जहां देश और दुनिया की जानी-मानी हस्तियां अपनी बात बड़ी बेबाक़ी से रखती हैं। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस और चर्चा के लिए ‘मंच’ सबसे बड़ा और विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म बन गया है।
News Kanwar Yatra पर आतंकी साया? कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बुलाए गए ATS के कमांडो
किसी फिल्म से कम नहीं थी Athiya Shetty और KL Rahul की लव स्टोरी, पहली…
India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,…
कौन है Elon Musk की ट्रांस बेटी? जिसने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लिया…
India News (इंडिया न्यूज),Canada: कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर के पुजारी को निलंबन…
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक…