होम / India News on Sharechat Audio Chatroom शेयरचैट के चैटरूम पर बढ़ रही इंडिया न्यूज की लोकप्रियता

India News on Sharechat Audio Chatroom शेयरचैट के चैटरूम पर बढ़ रही इंडिया न्यूज की लोकप्रियता

Harpreet Singh • LAST UPDATED : April 15, 2022, 5:24 pm IST

India News on Sharechat Audio Chatroom शेयरचैट के चैटरूम पर बढ़ रही इंडिया न्यूज की लोकप्रियता

India News on Sharechat Audio Chatroom

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : खबरों की बारीक समझ और उनको बेहतर तरीके से रखने का तरीका इंडिया न्यूज को खास बनाता है। यह चैनल कंटेंट और कॉन्टेक्स्ट को जिस तरह से रखता है, वह खबर को नया एंगल देता है और कई बार हैरत पैदा करता है। चैनल की जनता के बीच साख और पसंद का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि चैनल के चेहरों को सुनने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ी तादाद में लोग आते हैं।

इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को 66 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना

‘शेयर चैट’ के ‘चैटरूम’ में चैनल के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत जब यूपी चुनावों पर दर्शकों से जुड़े तो 66 हजार उनको सुन रहे थे। इस ऑडियो शो में हजारों की तादाद में लोग सवाल भी पूछ रहे थे। राणा यशवंत साप्ताहिक शो ‘अर्धसत्य’ भी होस्ट करते हैं। समूची न्यूज इंडस्ट्री ‘अर्धसत्य’ तथ्य, तरीके और तर्क के जरिए पेचीदा मसलों को बहुत आसान तरीके से समझाने के राणा यशवंत के खास अंदाज के लिहाज से एकदम अलग और खास है।

इंडिया न्यूज के एंकर प्रदीप भंडारी को 43 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना

‘शेयर चैट’ के ‘चैटरुम’ पर जाने माने एंकर प्रदीप भंडारी जब जुड़े तो 43 हजार से ज्यादा लोग उस ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उनको सुन रहे थे। बड़ी संख्या में सुननेवालों के सवाल भी आ रहे थे। प्रदीप भंडारी इंडिया न्यूज पर रात 8 बजे बेहद लोकप्रिय शो करते हैं ‘जनता का मुकदमा ‘। इस स्लॉट पर यह शो सबसे लोकप्रिय और तेवरदार है। प्रदीप भंडारी को दर्शक उनकी बेबाकी और नजरिये के चलते पसंद करते हैं।

इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना

इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा भी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब वे ‘शेयर चैट’ के ‘चैटरुम’ में आए थे तो 60 हजार से ज्यादा लोग उस ऑडियो प्लेटफॉर्म पर आए। क्रिकेट और भारतीय टीम पर जब राजीव अपनी बात रख रहे थे तो हजारों की तादाद में लोग सवाल पूछने लगे। न्यूज इंडस्ट्री में राजीव मिश्रा को क्रिकेट का एनसाइक्लोपीडिया कहा जाता है।

शेयरचैट आजकल काफी लोकप्रिय है और मोबाइल यूजर्स की दिलचस्पी इसमें दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कंपनी का एक ऐप MOJ पहले से ही है और अब शेयरचैट में जो नया फीचर जोड़ा गया है वह ‘ऑडियो चैट रूम’ है। जिसपर इंडिया न्यूज के जाने पहचाने चेहरे लोगों से जुड़ते हैं। अगर आप कभी इस तरह की चर्चा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप शेयरचैट के चैटरुम से जुड़िए। यहां तमाम ताजा विषयों पर चर्चा होती है, चाहे वह राजनीतिक हो, समाजिक हो, खेल से हो या फिर कोई ज्वलंत मुद्दा।

Read More : TODAY IPL MATCH 15 APRIL 2022 आज शाम 7.30 बजे होगा SRH और KKR का मुकाबला

Also Read : IPL 2022 RR vs GT Match 24th Preview: आज होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.