India News(इंडिया न्यूज),India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। जहां कई सारे दिग्गजों का आगमन हुआ है। वहीं आज इस मंच पर पर आज अभिनेता मोहित रैना का आगमन हुआ है। जिसके बाद उन्होने अपने जीवन के कुछ अनसूने किस्सें बताएं।
विख्यात वेब सीरीज The Freelancer के मुख्य अदाकार और देवों के देव महादेव में महादेव के अदाकार ने इंडिया न्यूज के मंच मोहित रैना ने अपने जीवन के बारें में बतातें हुए कहा कि, सीरियल से लेकर फिल्मों तक का सफर बहुत अच्छा रहा। टेलीविजन से काम करना शुरू किया। वहीं देवों के देव महादेव टेलीविजन सीरियल से घर- घर तक पहुंचने वाले एक्टर मोहित रैना ने बताया अपने सीरियल से लेकर फिल्मों तक का सफर के बारे में। जिसके बाद उन्होने एक्टर अनुपम खेर के बारे में बात करते हुए बताया कि,एक्टर अनुपम खेर भी कश्मीर से हैं तो वहां के खाने पर अक्सर हमारी बात होती है।
इसके साथ ही मोहित रैना ने कहा कि, उनका शुरूआती दौरा उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होने मुंबई में सर्वाइव करने के लिए मॉडलिंग किया। सीरियल के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। इसके साथ ही रैना ने कहा कि, मुझे मेरा पहला पे चेक 6 से सात हजार रुपये का मिला था। पहले पे चेक को घर वालों के साथ शेयर किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, देवों के देव महादेव में महादेव का अभिनय करने वाले मोहिक रैना ने कहा कि, देवों के देव महादेव सिरियल से मुझे बहुत प्यार मिला है। मैं आगे भी ऐसे काम करता रहूंगा।
इसके साथ ही रैना ने कहा कि, ऑडियंस ही मेकर है, वह टीवी को बदलने में मदद कर सकती है इसमें उन्हें खराब कंटेंट को नकारना होगा। कोई पहले से नहीं बता सकता है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं जैसे गदर हो गई। रिकॉल वैल्यू बहुत ज्यादा है।
ये भी पढ़े
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…