India News (इंडिया न्यूज़), India or Bharat Issue: राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे जाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा ने कहा कि सवाल यह है कि संविधान क्या कहता है। संविधान का पहला अनुच्छेद कहता है कि ‘इंडिया देट इज भारत शैल बी अ यूनियन ऑफ स्टेट्स’। अब तक रिपब्लिक ऑफ इंडिया कहा जाता था अब उसे बदला गया लेकिन इसके उद्देश्य पर सोचने की ज़रूरत है। विपक्षी पार्टियां INDIA के नाम से एकत्रित हो रहे हैं इसलिए उन्हें चिढ़ है और वे भारत कहने लगे है।”
बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन में महमानों को रात्रिभोज आमंत्रण पत्र में प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखने से राजनीतिक गलियारों में गर्मा गर्मी तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इसे लेकर सवाल कर रही है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो देश का नाम बदलना पड़ा है। इसके अलावा विपक्षी नेता संविधान का हवाला देते हुए सरकार पर तंज कस रही है।
वहीं बुधवार (6 सितंबर) को पीएम मोदी ने मंत्री परिषद की बैठक बुलाई थी जिसमें सुत्रों के अनुसार पीएम ने निर्णय लेते हुए सभी मंत्रियों को भारत और इंडिया नाम को लेकर चल रहे विवाद पर मंत्रियों से कुछ न बोलने की सलहा दी है। हालांकि मंगलवार को बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष के इस विवाद को बेवजाह वाला बताया।
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का लिया जायजा, कहा- जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान…
- Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए करें ये काम, जरूर पूरी होगी मनोकामना