इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा कि दुनिया के सामने जिस तरह से खाद्य संकट पैदा होने की संभावना जताई जा रही है, भारत इस समस्या से उबरने में पूरी मदद देने के लिए तैयार है लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब विश्व व्यापार संगठन (WTO) के मौजूदा नियमों में कुछ बदलाव हो।
बता दें कि दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में दुनिया के 90 देशों के सरकारी प्रतिनिधि, मंत्री और शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। जयशंकर ने उनके सामने साफ ऐलान किया कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। उनका लहजा भारतीय कूटनीति के बढ़ते आत्मविश्वास को बताता है। जयशंकर, कार्यक्रम में शामिल कई विदेश मंत्रियों व दूसरे गणमान्य कूटनीतिज्ञों के सवाल का जवाब दे रहे थे।
भारतीय विदेश मंत्री ( Indian External Affairs Minister) ने कहा, एशिया में पिछले 10 वर्ष से जो रहा है उस पर यूरोप ने कभी ध्यान नहीं दिया। जो समस्या अभी यूरोप में है वह आगे एशिया में भी पैदा हो सकती है। जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि, एशिया में जब कानून सम्मत विश्व व्यवस्था का उल्लंघन किया जाता है तो हमें यह सलाह दी जाती है कि हम उन देशों के साथ कारोबार बढ़ाएं। कम से कम हम यूरोपीय देशों को यह सलाह नहीं दे रहे।
एस जयशंकर (S Jaishankar) ने यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद दुनिया में आए एनर्जी और खाद्य संकट का जिक्र करते हुए कहा, दुनिया में खाद्यान्नों की कमी हो रही है और खाने-पीने की चीजें महंगी हो रही हैं। भारत यहां काफी मदद कर सकता है। हम कृषि उत्पादों और खास तौर पर गेहूं का निर्यात बढ़ा सकते हैं।
एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, हम कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से गेहूं की वैश्विक कमी को पूरा करने में मदद करें। यहां कुछ नियमों को लेकर दिक्कत है कि हम अपने भंडार से कितना निर्यात कर सकते हैं। इस बारे में डब्लूटीओ के नियम हैं। उसमें बदलाव करना होगा। यह सामान्य स्थिति नहीं है इसिलए उम्मीद है कि डब्लूटीओ इस नियम पर पुनर्विचार करेगा। हम इस क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं और इसके लिए हम तैयार हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : दिल्ली में 7th Raisina Dialogue का शुभारंभ, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…