India Summons Canada Envoy: विदेश मंत्रालय ने भारत के राजनयिक मिशन व वाणिज्य दूतावास में हुई सुरक्षा चूक को लेकर कनाडा के सामने कड़ा विरोध दर्ज किया है। बीते दिन शनिवार को नई दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायुक्त को भारत ने तलब किया। साथ ही चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जवाब भी मांगा है। अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया, “भारत सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा है कि पुलिस की मौजूदगी में हमारे राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा में सेंध लगाने की अनुमति कैसे दी गई।”
भारत सरकार ने कनाडा के उच्चायुक्त को वियना कन्वेंशन की भी याद दिलाई। इसके साथ ही भारत के दूतावास और मिशन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा भारत ने इस मामले में पहचाने गए सभी लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग की है। भारत सरकार ने बयान में कहा, “यह उम्मीद की जाती है कि कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की सुरक्षा और हमारे राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी। ताकि वे अपने सामान्य राजनयिक कार्यों को पूरा करने में सक्षम हों।”
दरअसल, पंजाब में खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई से विदेशों में बैठे उसके समर्थक बौखला गए हैं। जिसके चलते खालिस्तानी समर्थक अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय मिशन पर हमले भी कर चुके हैं। जिसे लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज किया है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन अमृतपाल इस दौरान फरार हो गया था। तब से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में अभियान चला रखा है। अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए 8 राज्यों में तलाश जारी है। अभी तक उसके 200 से ज्यादा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…